002
02.हमारे उद्देश्य : जाग्रत हिन्दू संघ
एक लाइन में कहें तो
हम हिन्दूओं के अपने सभी मेंबरों के लिए आर्थिक जेहाद शुरू करना चाहते हैं।
पेट्रोल कीमत से हर देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाती हैं।
आज जब मोदी ने अडानी को काम में लगाया तो हमले होने लगे
इसी क्रम में सऊदी अरब के लोगों ने भारत का दौरा भी किया उसका असर मोदी पर भी हो गया।
शायद अब मोदी जी को भी अहसास हो गया है कि यह हिन्दू कौम मुर्दा कौम है।
चंद लोग के अलावा बाकी सब मरने को तैयार बैठे हैं।वह भी हिन्दू जनता से नाउम्मीद होकर मुस्लिमों की शरण में चले गए।
अब जानना यह है कि
हम 20 करोड़ समर्थ हिन्दूओं में से ऐसे कितने लोग हैं जो 1 रुपए रोज देकर
श्रीलंका जैसे हालात न होने के लिए तथा
मुस्लिम जकात का सामना करने के लिए
30 रू महीना जो छः माह तक जमा करना है यानी
180 रू छः महीने में सशक्त हिन्दू संगठन बनाने को तैयार हैं
आपका पैसा में ले कर भाग भी सकता हूं। लेकिन जब हर महीने श्री रकम मिलेगी तो भागने का क्या फायदा होगा।
अगर सदस्य संख्या पर्याप्त नहीं होगी तो पैसा बैंक से ही वापस कर दिया जाएगा।
लेकिन सभी कुछ निर्भर है सदस्यों की संख्या पर
वैसे योजना का रोड मैप इस तरह है कि
हमें जरूरत है आनलाइन ट्विटर फोर्स की जो हिन्दू हित की बातें वैसे ही रख सकें जैसे सेक्युलर गैंग रखता है
इसके लिए 20 से 50 हजार ऐक्सटिव सदस्य अगर तैयार हो गये तो लाभ
1-सभी सदस्यों को 50 हजार नये फालोवर मिलेंगे
2-हम सभी यूट्यूब इंस्सेटाग्राम से भी पैसा कमा सकेंगे
3-हम सब ईमेल और गूगल मीट के माध्यम से सम्पर्क में रह सकेंगे।
4-समान विचार के कितने लोग हमारे आसपास है इसकी सूचना हमें हमारे पड़ोसीयों के साथ संगठित करेगी।
भविष्य की योजना इस प्रकार है
इतने मेंम्बर होने पर अगर हम 1 रू रोज 30 रु महीना जमा करेंगे तो नीचे दिए सभी कार्य हिन्दूओं को समृद्ध करेंगे
यह 1 रु आप कर्ज देंगे जिसमें लाभ होने पर आपको शेयर लाभ भी मिलेगा।
पहला है हिन्दू धर्म व संस्कृति पर आधारित
हिन्दू केबीसी
जिसकी तैयारी हो चुकी है लेकिन जन समर्थन और धन की कमी से रूकी हुई है।
दूसरा है एक यूनिक काम मैं शुरू करना चाहता हूं वह है
हाइड्रोजन ऊर्जा उत्पादन
यह बिल्कुल तेल के कुएं की तरह है
जिसका लाभ हिन्दू हित के लिए होगा बहुत बड़ा काम है सभी सदस्यों को शेयर लाभ मिलेगा।
इसके लिए एक नई खोज हो चुकी है जो बेहद आसान है
पेटेंट भी कराने का लाभ नहीं मिल पायेगा सिवाय नाम के कोई भी देखकर बना लेगा। इसीलिए
मैं चाहता हूं कि इसकी सारी आय हिन्दू हित में जमा हो और खर्च हो।
तीसरा हिन्दू वेटिकन सिटी बनाना।
चौथा है सनातन वक्फ बोर्ड और बैंक
लेकिन सब कुछ निर्भर करता है आम जनता के हिन्दू सदस्य संख्या पर।
वह भी मोदी के काल में हमें 20 हजार सदस्यों की जरूरत कम से कम जरूर है।
अनुरोध है पहले फ्री फार्म भरें सदस्य बने और पूरी जानकारी ले यदि उचित लगे तो साथ बड़े अन्यथा कोई जबरदस्ती नहीं है। जो हम सबके भाग्य में है वह घटनाएं घट रही हैं और हम सब तमाशा देख रहे हैं और आगे भी सरकार के सहारे रहे तो भगवान ही मालिक है।
यही हमें हमारे दुश्मनों से लड़ने में सक्षम बना सकता है।
उक्त के साथ सामान्य समस्याओं से भी निपटना है।
व्यक्तिगत में पारिवारिक सहायता सब मेंबरों के लिए जहां सभी के
01.बच्चों को पर्याप्त व उचित भोजन,
02.अच्छी व उच्च शिक्षा मिले
03.समय पर शादी हो जाए।
04.सभी के स्वास्थ्य में इलाज के लिए रोना न पड़े।
05.किसी से डरना न पड़े यामुसीबत में अकेलामहसूस न करे
06.व्यवसाय में घाटा हो तो बिना ब्याज का लोन मिल सके
07.बैंक लोन सेडर करआत्महत्या न करनी पड़े
08.योग्य व्यक्ति कोरोजगार।
09.कोई अपराधिक घटना हो जाने पर कानूनीसहायता
10.आतंकवादीघटनाओं पर जीवनबीमा की व्यवस्था बाकी परिवार हेतु।
11.सभी के लिए वृद्धावस्था पेंशन।
ये तो थे पर्सनल लाभ
लेकिन सामाजिक लाभ का उद्देश्य बहुत बड़ा है
सामाजिक लाभ में हम लोगों ने जो तय किया है उसमें
जहां हमारा उद्देश्य है एक इस्राइल जैसे सशक्त देश का विकास और समय रहते तैयारी कर लेना कि श्रीलंका जैसे हालात न बने।
इसके लिए जो लोग इसमें धन लगायेंगे उनको अपने शेयर के अनुसार लाभ मिलेगा
मैं यह चाहता हूं कि अगर अंबानी,अडानी या बिरला 1,00,000 रु कमाते हैं तो सारा रु उनके पास न जाकर हमारे सब्जी बेचने वाले तक उसका कुछ भाग जरूर पहुंचे।
इसमें पुराने सदस्य अपनी कोशिश से जितने नये सदस्य बनायेंगे उनको भी अतिरिक्त लाभ मिलेगा जो 5%तक और 1% आफिस मेंटीनेंस तथा 94%जनहित में व्यय होगा।
Comments
Post a Comment