001
A-जागो हिन्दू जागो कह कर सब जाग भी रहे हैं लेकिन सामने कोई लक्ष्य नहीं है।
B-आज हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां काश्मीर में हिन्दूओं को भगाया गया तो वह जम्मू और दिल्ली तक आ गये अब यहां से भगाने पर हम कहां जाएंगे कोई भी अन्य हिन्दू देश नहीं है।
C-सोमनाथ मंदिर में भी यही हुआ 17 बार लूटा मोहम्मद तुगलक ने जब भी वह आता पंडित व आम जनता गायत्री मंत्र का जाप करने लगते किसी ने संगठित होकर रोकने की कोशिश नहीं करी।
यही हम आज भी कर रहे हैं।
हम सब लोग मंदिरों में घंटे आरती व अनुष्ठान कर रहे हैं और आशा है कि भगवान मूर्ति से बाहर आकर रक्षा करेंगे।
D-इसका अंजाम यह हुआ है कि 2000 साल पुराने ईसाईयों के 85 देश है 1400 साल पुराने मुसलमानों के 56 देश है और भारत 12 राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो चुके हैं और समर्थ लोग भाग रहे हैं या धर्म बदल रहे हैं।
E-दूसरी तरफ
इस्लामिक योजना बनी हैं गजवा ए हिन्द की। लव जिहाद,भूमि जिहाद, वक्फ बोर्ड की। लेकिन हममें से कुछ सेक्युलर हिन्दू लोग कह रहे हैं कुछ नहीं बकवास है।
F-जिस हिन्दू पर गुजरती है वही अकेला झेलता है। क्योंकि
हम सोचते हैं हमारे साथ ऐसा कभी नहीं हो सकता।
अक्सर आत्मरक्षा के लिए हमारे पास कुछ नहीं होता लाठी भी नहीं।
हम कभी किसी की मदद करने से भी डरते हैं या करना नहीं चाहते।
सब भगवान के सहारे है
लेकिन समझ सके तो समझें
यूं ही नहीं होती,
हाथों की लकीरों के,
आगे उंगलियां,
ईश्वर ने भी किस्मत से पहले,
संघर्ष और मेहनत लिखी है।
G.तीसरी तरफ देखें मुस्लिम वोट बैंक है और हम लहर में बह रहे हैं हमें गुस्सा भी इस बात पर आता है कि यह पार्टी सही काम नहीं कर रही है तो इसको वोट नहीं देंगे। अंजाम गुजरात में 86% वोटिंग हिमाचल व दिल्ली में 46% ।
H.भारत एक लोकतांत्रिक देश है तो यहां हिन्दू राष्ट्र कभी घोषित नहीं होगा।
अब हम अपनी संस्कृति व धर्म कैसे सुरक्षित करें,
यही चिंता जाग्रत होने की है
हर जाग्रत हिन्दू की है।
I.लेकिन चिन्तित होने से चिन्ता नहीं मिटेगी। हजारों लोग जाग्रत हैं लेकिन कोई लक्ष्य नहीं है। इसके लिए हमारी संस्था ने कुछ लक्ष्य तय किए हैं।
लेकिन वहां तक पहुंचने के रास्ते का पहला पड़ाव है मजबूत संगठन।
इसके लिए साफ्टवेयर तैयार किया गया है कि हम सब आनलाइन जुड़े सके वहां से पिनकोड के आधार पर सभी सदस्य प्रांत जिला व मोहल्ला तक में संगठित हो सकते हैं। क्योंकि आज मोबाइल हर समर्थ हाथ में है।
पहले पड़ाव के बाद ही सबकी सहमति से आगे के तय लक्ष्यों पर चर्चा सम्भव हो सकती है
J.हमने एक आनलाइन संगठन बनाया हैं। मोबाइल धारकों के लिए।
पहले हमें अपने जाग्रत समर्थ हिन्दू साथियों को एक साथ लाना है, अकेली उंगली से मुठ्ठी बनना है। लगभग 12000 सदस्य भी हैं।लक्ष्य है 50हजार सदस्य।
K.संगठन सदस्य बनने लिए यहां दिए संगठन-फार्म-1 को भर दें जिससे हमारा संगठन बन सके।
Comments
Post a Comment